जल्द ही इस दुनिया से गायब हो सकते हैं मोबाइल फोन? इस शख्स ने बताई वजह

क्या आने वाले दिनों में ऐसी कोई टेक्नोलॉजी आ जाएगी जो स्मार्टफोन्स की जगह ले लेगी.

इस बारे में दुनिया के सबसे अमीर शख्स में से एक एलन मस्क का मानना है कि ऐसा जल्द ही होगा और ये न्यूरालिंक (Neuralink) के जरिये होगा.

एलन मस्क का मानना है कि न्यूरालिंक ब्रेन चिप्स भविष्य में फोन्स की जगह ले लेंगे.

X में एक पोस्ट को रिप्लाई करते हुए उन्होंने लिखा है कि भविष्य में कोई फोन नहीं होगा, केवल न्यूरालिंक होगा.

आपको बता दें कि एलन मस्क न्यूरालिंक के सीईओ भी हैं जो ब्रेन चिप तकनीक पर काम कर रही है.

ये कंपनी 29 वर्षीय नोलैंड अर्बॉग पर पहला ह्यूमन ट्रायल भी कर रही है. मस्क ने सोशल साइट एक्स पर एक पोस्ट पर इस बारे में प्रतिक्रिया दी थी.

इस पोस्ट में मस्क की एक AI-जनरेटेड पिक्चर है, जहां मस्क के माथे पर न्यूरल नेटवर्क डिजाइन नजर आ रहे हैं और उन्होंने हाथ में एक फोन पकड़ा हुआ है.

और पूछा है कि क्या लोग अपने डिवाइस को विचारों के जरिए कंट्रोल करने के लिए न्यूरालिंक इंटरफेस इंस्टॉल करेंगे?

इस पोस्ट पर काफी सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक शख्स ने लिखा है कि ‘लव यू एलन. लेकिन भाई, मैं अपने दिमाग में कुछ भी नहीं इंस्टॉल करूंगा.

यह मेरे लिए बिल्कुल भी सही नहीं है भाई. जबकि दूसरे ने लिखा, ‘यह बहुत ही अजीब होने वाला है.’