शादी करके ज्यादा खुश रह सकते हैं या बिना शादी किए ? सर्वे में हुआ खुलासा
अगर आप भी जिंदगी के उस पड़ाव पर खड़े हैं जहां आप शादी के लिए तैयार हैं तो जाहिर है कुछ सवाल आपके मन में भी होंगे.
जैसे क्या शादी का फैसला सही है, शादीशुदा जीवन में खुशी तो होगी. आपके इन सवालों का जवाब एक सर्वे में सामने आया है.
सर्वे कहता है कि शादी के बाद एक खुशहाल जीवन सिर्फ परियों की कहानियों में नहीं होती बल्कि हकीकत भी है.
यह सर्वे किया है गैलप पोल ने. गैलेप पोल एक अमेरिकी मल्टीनेशनल एनालिटिक्स और एडवाइजरी कंपनी है.
दुनियाभर में पब्लिक पोल के लिए जानी जाती है. यह सर्वे अब तक बनाया गया सबसे बड़ा डेटाबेस हो सकता है.
2008 से 2020 तक, गैलप ने 2,578,342 अमेरिकी वयस्कों से डेटा इकट्ठा किया और मार्च 2020 से नवंबर 2023 तक, गैलप ने वेब के माध्यम से 56,653 और प्रतिक्रियाएं ली.
पहला लोगों से एक ऐसी सीढ़ी की कल्पना करने को कहा गया जिसमें नीचे शून्य से लेकर ऊपर दस नंबर लिखे हों.
दूसरे पड़ाव पूछा गया कि पांच दस साल बाद खुद को कहां देखते हैं. इसका जवाब देने में तो अच्छे अच्छे के पसीने छूट जाए, लेकिन सर्वे में शामिल लोगों के लिए काम आसान किया गया.
दो ऑप्शन दिए गए- “सबसे खराब” से लेकर ”बेस्ट पॉसिबल” विवाहित लोगों ने लगातार अपने अविवाहित समकक्षों की तुलना में अपनी खुशी का स्तर अधिक बताया, जो कि 12% से 24% अधिक है.