फिर से बेइज्जत हुआ कनाडा, भारत ने निकाल दी सारी हेकड़ी!
कनाडा की ओर से वहां के संघीय चुनावों में भारत पर दखलअंदाजी देने के आरोपों पर भारत सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हम इस तरह के बेतुके आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं.
सच्चाई यह है कि कनाडा हमारे आंतरिक मामलों में दखल देता रहा है.
गुरुवार को आयोजित विदेश मंत्रालय के साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल से जब पूछा गया...
....कनाडा की एक एजेंसी वहां के चुनावों में भारत के संभावित हस्तक्षेप को लेकर जांच कर रही है और वहां की सरकार से भारत से जुड़ी जानकारी प्रदान करने के लिए कहा है.....
....कनाडा के कुछ सांसद भी इस मुद्दे को उठा चुके हैं. क्या आप इस पर कुछ कमेंट करना चाहेंगे?"
इसका जवाब देते हुए प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमने भी कुछ मीडिया रिपोर्टस देखी हैं, जिसमें कनाडाई कमीशन की ओर से जांच की बात कही है.
हम इस तरह के बेतुके आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं कि कनाडाई चुनावों में भारत ने हस्तक्षेप किया है.
यह भारत सरकार की पॉलिसी नहीं है कि वह किसी दूसरे देशों की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में दखल दे.