कैंसर पीड़ित शख्स ने ड्रोन से आसमान में बनाए 'Emoji', बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

ड्रोन छोटे आकार के उड़ने वाले रोबोट होते हैं, जिन्हें दूर से नियंत्रित किया जाता है. इस मानवरहित हवाई वाहन (UAV) में दिलचस्पी रखने वाले एक व्यक्ति ने इसके जरिए एक नया विश्व रिकॉर्ड बना डाला है.

कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे यूनाइटेड किंगडम (UK) के रहने वाले क्रिस्टोफर ब्रैडबरी ने ड्रोन का इस्तेमाल करके 3 मिनट के अंदर आसमान में सबसे ज्यादा इमोजी बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. 

क्रिस्टोफर ने जून महीने में शोर्पशायर में ड्रोन के जरिए आसमान में 30 इमोजी बनाए थे. इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए कुल 109 ड्रोन का उपयोग किया गया था, जिन्हें क्रिस्टोफर ने खुद प्रोग्राम किया था.

उन्होंने अपने ड्रोन शो के दौरान आंख मारते चेहरे, हस्ते हुए चेहरे, बैंगन, रॉकेट और चुंबक आदि के चिह्न बनाए थे.

हालांकि, क्रिस्टोफर ने बताया कि यह तय करना सबसे कठिन काम था कि कौन-सी इमोजी बनाई जाएं.

क्रिस्टोफर ड्रोन और मॉडल विमान चलाने के शौकीन हैं. उन्होंने अपने कीमोथेरेपी उपचार के दौरान ही सबसे पहले ड्रोन उड़ाना शुरू किया था.

क्रिस्टोफर ने बताया, "मैंने 2007 में ड्रोन उड़ाना शुरू किया था, क्योंकि मैं कैंसर के इलाज के लिए कीमोथेरेपी से गुजर रहा था. मैं यह काफी समय पहले से करना चाहता था."

इस नए शौक के कारण क्रिस्टोफर दोबारा घर से बाहर निकलने लगे थे और उनका शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य भी सुधरने लगा था.

कुछ ही सालों में क्रिस्टोफर का ड्रोन उड़ाने का शौक उनके पेशे में बदल गया था.

उन्होंने बताया, "मैं कई ऐसे लोगों से मिला, जो ड्रोन तकनीक का निर्माण और प्रयोग कर रहे थे. यह ऐसी चीज नहीं थी, जिसे आप केवल खरीदकर उड़ा सकते थे. इसीलिए मेरी ड्रोन में दिलचस्पी बढ़ने लगी."

अपने रिकॉर्ड प्रयास को दिलचस्प बनाने और गिनीज बुक के दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए क्रिस्टोफर ने ऐसी इमोजी का इस्तेमाल किया, जो एक दूसरे से अलग थीं.

उन्होंने कहा, "हवा में एक ही समय पर 100 ड्रोन उड़ाना और उनके जरिए एक साथ अलग-अलग इमोजी बनाना बेहद मुश्किल काम था."