इस देश में नहीं पैदा कर सकते बच्चे? प्रेग्नेंट हुई महिला तो करते हैं ये काम...
दुनिया में एक ऐसा देश जहां कोई भी बच्चा पैदा नहीं कर सकता. यह देश 11 फरवरी 1929 को बना था और 95 साल बाद भी यहां एक भी बच्चे का जन्म नहीं हुआ है.
यह एक ऐसा देश है, जहां रोमन कैथोलिक ईसाई धर्म के सभी महान धार्मिक नेता यहीं रहते हैं. यहां पोप का शासन है, लेकिन इस देश की कुछ बातें अद्भुत हैं.
ये दुनिया का सबसे छोटा देश भी है और दुनिया भर के सभी कैथोलिक चर्चों और कैथोलिक ईसाइयों की जड़ें यहीं से हैं.
इस देश का नाम वेटिकन सिटी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां कोई अस्पताल भी नहीं है.
यहां अगर कोई गंभीर रूप से बीमार पड़ जाए या कोई महिला गर्भवती हो जाए तो देश के बाहर किसी अस्पताल में भेज दिया जाता है या फिर उसके देश भेजने की व्यवस्था कर दी जाती है.
यहां कोई डिलीवरी रूम या सेंटर नहीं होने के कारण यहां कोई बच्चे को जन्म नहीं दे सकता.
यहां नेचुरल डिलीवरी भी नहीं करने दी जाती है. महिला की डिलीवरी का वक्त नज़दीक आते ही यहां के नियमों के अनुसार उसे बच्चे को जन्म देने तक यहां से जाना पड़ता है.
यह बहुत सख्त नियम है, यही वजह है कि यहां बच्चे को जन्म दिया ही नहीं जा सकता है.
यहां बच्चों को जन्म इसलिए भी नहीं दिया जाता क्योंकि स्थायी नागरिकता मिल ही नहीं सकती.