Cash For Query Case: महुआ मोइत्रा से ED आज करेगी पूछताछ, क्या जेल जाएंगी?

कैश फॉर क्वेरी केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज TMC की महिला नेता महुआ मोइत्रा से पूछताछ करेगी

ED ने पेश होने के लिए महुआ मोइत्रा को 15 फरवरी को समन जारी किया था

महुआ मोइत्रा को ED ने कथित विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है

PTI के मुताबिक, मोइत्रा के पेश होने के बाद FEMA के प्रावधानों के तहत उनका बयान दर्ज किया जा सकता है

दरअसल, पिछले साल संसद में BJP सांसद निशिकांत दुबे ने मोइत्रा पर महंगे गिफ्ट्स और पैसे लेने के बदले में प्रोयाजित सवाल पूछने का आरोप लगाया था

BJP सांसद ने कहा था- कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के इशारे पर मोइत्रा संसद में अडाणी ग्रुप और PM मोदी को निशाना बनाने के लिए सवाल पूछती हैं

अब यदि महुआ मोइत्रा ED की जांच में दोषी पाई जाती हैं तो उन्हें जेल भेजा सकता है

इससे पहले महुआ मोइत्रा को अपना सांसद पद त्यागना पड़ गया था