दुनिया की सबसे खतरनाक चिड़िया, जो समुद्र के अंदर से भी ढूंढ लाती है खाना
चिड़िया, जिसे आम तौर पर मासूम माना जाता है लेकिन कुछ खतरनाक भी होती है .
आज हम आपको दुनिया की सबसे खतरनाक चिड़िया के बारे में बताने वाले हैं.
ये चिड़िया ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती है, जो कि खूंखार मानी जाती है.
ऑस्ट्रेलिया के समंदर तट का ये पक्षी कैसोवेरी है. जिनकी शक्ल देखने में बिल्कुल डायनासोर की तरह लगती है.
कैसोवेरी पक्षी उड़ नहीं सकता है और यह पापुआ न्यू गिनी से लेकर अरू आईलैंड और उत्तर पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है.
कैसोवेरी फल खाते हैं लेकिन ये मछली चूहे छोटे मच्छर का भी शिकार कर सकते हैं.
6.6 फीट ऊंची ये चिड़िया का वजन 60 किलों से ज्यादा का होता है.
इनके पंजों में तीन उंगलियां होती हैं और ये करीब 50 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ भी सकते हैं.