आपको मालूम है चैत्र नवरात्र के दौरान क्यों जरूरी है हनुमान जी की पूजा? यहां जानें

हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्र को बहुत ज्यादा शुभ माना जाता है. यह पर्व नौ दिनों तक चलता है और इस दौरान भक्त देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करते हैं. 

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल चैत्र नवरात्र 29 मार्च 2025 से शुरू होकर 7 अप्रैल तक रहेगी. 

इस दौरान भक्त मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए व्रत रखते हैं और उनकी विधिपूर्वक पूजा करते हैं. वहीं इस पर्व में हनुमान पूजा भी होती है तो आइए इसका महत्व जानते हैं.  

चैत्र नवरात्र में हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व होता है. हनुमान जी को शक्ति, भक्ति और समर्पण का प्रतीक माना जाता है. 

वे भगवान राम के परम भक्त है और उन्होंने अपनी भक्ति से भगवान राम को प्रसन्न किया. हनुमान जी को संकटमोचन भी कहा जाता है. 

वे भक्तों के सभी संकटों को दूर करते हैं और उन्हें शक्ति और साहस प्रदान करते हैं. ऐसे में चैत्र नवरात्र के दौरान हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों को मां दुर्गा और हनुमान जी दोनों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

हनुमान मंदिर जाएं या फिर घर पर ही पूजा करें. सबसे पहले स्नान करें. हनुमान चालीसा का पाठ करें. उन्हें सिंदूर, तुलसी की माला और लाल फूल अर्पित करें. वैदिक मंत्रों का जाप करें. 

शंखनाद से पूजा का समापन करें और अपनी मनोकामना बोलें. पूजा के दौरान तामसिक चीजों से दूर रहें. पूजा में हुई गलतियों के लिए क्षमा मांगे.