Chandrayaan-3 Lunar Orbit: चंद्रयान-3 के लुनर ऑर्बिट में दाखिल होने के बाद क्या होगा?
Chandrayaan-3 आज शाम चंद्रमा के ऑर्बिट में दाखिल होगा.
उम्मीद के मुताबिक, Chandrayaan-3 इस पड़ाव को सफलतापूर्वक पार कर लेगा.
Chandrayaan-3 ने शुक्रवार दोपहर तक चांद तक की दो-तिहाई यात्रा पूरी कर ली थी.
इसके बाद इसका अगला पड़ाव चांद की बाहरी कक्षा है.
एक विशेष मैनूवर के जरिए इसे Lunar Orbit में प्रवेश कराया जाएगा.
Chandrayaan-3 को चांद की बाहरी कक्षा में इंजेक्ट कराया जाएगा और फिर यह चंद्रमा के चक्कर लगाना शुरू कर देगा.
ISRO के मुताबिक 23 अगस्त 2023 की शाम को Chandrayaan-3 चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग करेगा.
हालांकि यह एक मुश्किल प्रकिया होगी और पूरी दुनिया की नजरें इस पर होंगी.
फिर Chandrayaan-3 का रोवर चंद्रमा की सतह के सैंपल लेगा और अन्य कई परीक्षण भी करेगा.
यहां से Chandrayaan-3 सारा डेटा और तस्वीरें इसरो को भेजेगा, जिसकी स्टडी की जाएगी.