जब Chandrayaan-3 ने पूछा- "चांद की ऑर्बिट में हूं, फोटो भेजूं क्या?"
चंद्रयान-3 चांद के चक्कर लगा रहा है और वह तीसरी कक्षा में दाखिल हो चुका है.
इस बीच चंद्रयान-3 ने एक ट्वीट किया है, जो उत्सुकता बढ़ा रहा है.
चंद्रयान-3 ने पूछा है, "मैं चंद्रमा की कक्षा में हूं. @isro, क्या आप कृपया मुझे कुछ तस्वीरें पोस्ट करने की इजाजत देंगे, ताकि मैं उन्हें जला सकूं." (Tweet @chandrayaan_3)
इस ट्वीट को 11 हजार लोगों ने लाइक किया है और 1900 से ज्यादा बार रिट्वीट किया गया है.
दुनियाभर की नजरें इस वक्त भारत के मिशन पर हैं.
हालांकि, ये स्पष्ट नहीं है कि चंद्रयान-3 किसे जलाना चाहता है लेकिन ये संकेत जरूर है.
Chandrayaan-3 अपने मिशन के तहत 23 अगस्त को शाम 6 बजे करीब चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग करेगा.
चंद्रयान-3 चांद की सतह पर डेटा जुटाएगा और वह इसरो को भेजेगा.
इस डेटा के जरिए चांद से जुड़े रहस्यों का पता लगाया जा सकेगा.