Chandrayaan-3 के लिए बेहद खास है 5 अगस्त का दिन, Moon Orbit में पहुंचेगा चंद्रयान-3  (Image-ISRO)

ISRO के मिशन मून की सफलता के लिहाज से कल यानी 5 अगस्त का दिन खास होने वाला है. (Image-ISRO)

पूरी दुनिया की नजरें इस वक्त चंद्रयान-3 के सफर पर टिकी हुई हैं. (Image-ISRO)

ISRO ने बताया कि Chandrayaan-3 ने चंद्रमा की लगभग दो-तिहाई दूरी तय कर ली है. (Image-ISRO)

Chandrayaan-3 को कल चंद्रमा की कक्षा में स्थापित किया जाना है. (Image-ISRO)

ISRO के मिशन मून की सफलता के लिहाज से कल यानी 5 अगस्त का दिन खास होने वाला है. (Image-ISRO)

चंद्रमा की कक्षा में स्थापित करने की प्रक्रिया 5 अगस्त को शाम करीब 7 बजे के लिए निर्धारित है. (Image-ISRO)

ISRO के मुताबिक यह प्रयास तब किया जाएगा जब Chandrayaan-3 चंद्रमा के सबसे नजदीक होगा. (Image-ISRO)

Chandrayaan-3 अपने मिशन के तहत 23 अगस्त को चंद्रमा की सतह पर ‘Soft Landing’ की कोशिश करेगा. (Image-ISRO)

Chandrayaan-3 चंद्रमा के साउथ पोल पर Soft Landing की कोशिश करेगा. (Image-Lexica AI)

लॉन्चिंग के बाद से चंद्रयान-को कक्षा में ऊपर उठाने की प्रक्रिया को पांच बार सफलतापूर्वक पूरा किया गया है. (Image-ISRO)