ChatGPT ने की तीसरे विश्व युद्ध की भविष्यवाणी, इन 6 देशों की होगी भूमिका

रूस-यूक्रेन और इजराइल-हमास युद्ध के बाद दुनिया तीसरे विश्व युद्ध की आशंका से डरने लगी थी. 

इसी बीच आर्टिफ‍िशियल इंटेल‍िजेंस (AI) की दुनिया में सर्वशक्तिमान माने जा रहे एआई बॉट चैटजीपीटी ने खौफनाक भव‍िष्यवाणी की है. 

ChatGPT ने उन 6 देशों के नाम बताए हैं, जहां से तृतीय विश्व युद्ध शुरू हो सकता है.

कुछ दिनों पहले ब्रिटिश सेना प्रमुख जनरल स्टाफ पैट्रिक सैंडर्स और नाटो जनरल ने अपने नागर‍िकों को युद्ध के ल‍िए तैयार रहने को कहा था. 

इन बयानों से दुनिया ह‍िल गई थी. लगा था कि शायद अमेर‍िका और नाटो देश तृतीय विश्व युद्ध की तैयारी कर रहे हैं. 

इसी के बाद ChatGPT से तृतीय विश्व युद्ध के संभाव‍ित स्‍थलों के बारे में बताने को कहा गया तो उसने 6 हॉटस्‍पॉट गिनाए. 

रिपोर्ट के मुताबिक, ये 6 जगहें विश्वयुद्ध के घर्षण बिंदु हैं, जो दुनिया को कभी भी आग की लपटों में बदल सकते हैं

कोरियाई प्रायद्वीप : उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच तनाव चरम पर है. इसमें अमेर‍िका के कूद जाने से हालात और खराब हो रहे हैं. 

मध्य पूर्व : मध्य पूर्व एक ऐसा क्षेत्र है जहां दशकों से संघर्ष चल रहा है. इजरायल-फिलिस्तीनी के बीच संघर्ष लगातार बुरे दौर से गुजर रहा है.

ताइवान जलडमरूमध्य : चीन और ताइवान के बीच तनाव लगातार नया रूप ले रहा है. वहां नई सरकार के गठन के बाद से हालात और खराब होते जा रहे हैं. 

पूर्वी यूरोप : चौथे नंबर पर पूर्वी यूरोप के इलाके आते हैं. रूस, यूक्रेन और नाटो से जुड़े विवादों से पूर्वी यूरोप में तनाव बढ़ता जा रहा है. यह कभी भी बड़ा संघर्ष का रूप ले सकता है.

दक्षिण चीन सागर: दक्षिण चीन सागर को लेकर चीन और पड़ोसी देशों के बीच विवाद लगातार बना हुआ है. 

भारत-पाकिस्तान सीमा : दशकों से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव रहा है. सीमा पर गोलीबारी होती रही है.