Punjab में मुर्गे ने बढ़ाई पुलिस की टेंशन, सामने आया अनोखा मामला  

पंजाब की बठिंडा पुलिस एक अजीबोगरीब मामले का सामना कर रही है. इसमें एक मुर्गा पुलिस की केस प्रॉपर्टी बन गया है.

मामले का फैसला आने तक पुलिस अब उक्त मुर्गे पर नजर रखे हुए है. 

पुलिस ने मुर्गों की लड़ाई आयोजित करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से एक मुर्गा और 11 ट्रॉफियां बरामद कीं हैं.  

अब उक्त मुर्गा और ट्राफियां पुलिस की संपत्ति बन गई है. चल रहे मामले में गवाही के दौरान पुलिस को उक्त मुर्गे को कोर्ट में पेश करना होगा. 

थाना सदर बठिंडा की पुलिस ने इस मुर्गों की लड़ाई को अंजाम देने वाले तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.  

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक मुर्गा और पुरस्कार देने के लिए रखी गई 11 ट्रॉफियां बरामद की हैं. 

बता दें कि सरकार ने मवेशी, पक्षी और जानवरों की लड़ाई प्रतियोगिताओं पर प्रतिबंध लगा दिया है. 

ऐसे टूर्नामेंट आयोजित करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ बेजुबान पक्षियों और जानवरों के प्रति क्रूरता के आरोप में मामला दर्ज करने के आदेश जारी किए गए हैं. 

इस मामले में राजविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. जगसीर सिंह और गुरजीत सिंह को अभी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.