पाकिस्तान में आसमान छूते चिकन के दाम, 700 के पार हुआ मुर्गा
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान कंगाली के कगार पर है. इस बीच रविवार को एक और निराश करने वाली खबर सामने आई है.
पाकिस्तान में चिकन मीट की कीमत खुदरा बाजार में 700 पाकिस्तानी रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई है.
कराची में कमिश्नर को चिकन की कीमतें तय करने के लिए अधिसूचना जारी करनी पड़ी है. वहीं 20 किलो आटे का भाव तीन हजार के पार हो गया है.
कराची में चिकन मीट की कीमत 502 रुपए प्रति किलोग्राम तय की गई है, जबकि पोल्ट्री फॉर्म के लिए चिकन की कीमत पीकेआर 310 प्रति किलोग्राम होगी.
इससे पहले भी फरवरी में कराची में प्रति किलो चिकन मीट की कीमत तेजी से बढ़ी थी और इसे 700 पीकेआर में बेचा जा रहा था.
बढ़ी महंगाई के कारण मटन और बीफ के बाद चिकन मीट भी मध्यम वर्ग की पहुंच से बाहर हो रहा है. जिंदा मुर्गा की कीमत 500 रुपए प्रति किलो है.
इस बीच रावलपिंडी, इस्लामाबाद और कुछ अन्य शहरों में चिकन की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. जहां एक किलोग्राम पोल्ट्री मीट 700-705 रुपए में बेचा जा रहा है.
जबकि, देश के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले शहर लाहौर में, चिकन मांस की कीमत 550-600 रुपए प्रति किलोग्राम के बीच मंडरा रही है.
उपभोक्ता आटे के संकट से भी जूझ रहे हैं. खुले बाजार में 20 किलोग्राम आटा बैग 2850-3050 रुपए में बेचे जा रहे हैं.