Chikungunya Vaccine Approval: दुनिया को मिली चिकनगुनिया की पहली वैक्सीन

चिकनगुनिया बीमारी को भी अब वैक्सीन के जरिए दूर किया जा सकेगा, यह खुशखबरी अमेरिका से आई है

अमेरिका में US फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने चिकनगुनिया बीमारी दूर करने के लिए बनी पहली वैक्सीन को मंजूरी दे दी है

चिकनगुनिया की वैक्सीन का नाम है- Lxchiq Vaccine

यह वैक्सीन अब जल्द ही दुनिया में उपलब्ध होगी, इसे 18 साल से ऊपर के लोगों को लगाया जाएगा

डॉक्टर्स के मुताबिक, इसका सिंगल शॉट लेना होता है, स्टडी में इसे प्रभावी पाया गया है

चिकनगुनिया (Chikungunya) क्या है यह मच्छरों के काटने से होने वाली एक वायरल संक्रामक बीमारी है, जो भारत में खासा फैलती है

यह CHIKV विषाणु द्वारा होने वाला संक्रमण है जिसमें रोगी को तीव्र ज्वर एवं जोडों में भारी दर्द होता है.

2023 में बीते 30 सितंबर तक दुनियाभर में चिकनगुनिया के करीब 4,40,000 मामले सामने आए