14 नवम्बर नहीं बल्कि भारत में इस दिन मनाया जाता था Children's Day?

Children's Day हर साल बच्चों के सम्मान में मनाया जाता है, लेकिन इसकी तारीख अलग-अलग देशों में अलग होती है.

भारत में Children's Day 14 नवंबर को मनाया जाता है, जो देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन है.

वर्ष 1964 में नेहरू के निधन के बाद से उनको श्रद्धांजलि देने के लिए भारत में इस दिन को Children's Day के रूप में मनाया जाने लगा.

नेहरू जी का जन्म 14 नवंबर 1889 को हुआ था. बच्चों के प्रति उनका खास लगाव था, जो बच्चों में उन्हें बेहद प्रिय बनाता था. बच्चे उन्हें प्यार से 'चाचा नेहरू' कहते थे.  

लेकिन क्या आपको पता है कि वर्ष 1964 से पहले भारत में Children's day 14 नहीं बल्कि 20 नवम्बर को मनाया जाता था?

1964 से पहले भारत में Children's Day 20 नवंबर को मनाया जाता था, जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त दिन है.

लेकिन नेहरू जी के निधन के बाद, भारत सरकार ने उनके जन्मदिन 14 नवंबर को Children's Day के रूप में मनाने का निर्णय लिया.

प्रधानमंत्री के रूप में नेहरू देश में ऐसा माहौल बनाना चाहते थे जहां बच्चों और उनके कल्याण पर निरंतर ध्यान केंद्रित किया जा सके.

उन्होंने एक बार कहा था, आज के बच्चे कल का भारत बनाएंगे. जिस तरह से हम उन्हें पालते हैं, वह देश के भविष्य को तय करेगा.