चीन ने बनाया दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज, रूह कंपा देंगी तस्वीरें

चीन लगातार ऐसे ब्रीज का निर्माण कर रहा है, जो न सिर्फ दुनिया में सबसे ऊंचे हैं बल्कि देखने में बेहद खतरनाक भी हैं. 

जब चीन ने इस ब्रीज को बनाना शुरु किया था तो western experts ने मजाक में कहा था कि इसे बनाने में 300 साल लगेंगे. 

लेकिन चीन ने इसे 3 साल में ही पूरा कर दिया. ये है दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रीज बेईपेनजियांग ब्रीज. 

इसकी कुल लंबाई 4 हजार 400 फीट है और ये U शेप वाले ग्रेंड केनियम को पार करता है.  

पुल की ऊंचाई घाटी के नीचे से 1,850 फीट है यानी Empire State Building से भी ऊंचा. 

सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस ब्रीज के नीचे कोई पीलर नहीं है. 

इस पूरे ब्रीज को 1,800 फीट की ऊंचाई पर लटका रखा है.

दूर से देखने में ये एक आसान में फैले एक खतरनाक ड्रेगन जैसा दिखता है.

चीन ने इस ब्रीज से दुनिया को अपने इंफ्रास्ट्रक्चर की ताकत दिखाई है.