चीन ने बनाया AI बच्चा, महसूस करता है भावनाएं, इंसानों जैसी है हरकत 

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई की मदद से दुनियाभर की दिग्गज टेक कंपनियां नए-नए अविष्कार कर रही है.

इसी क्रम में चीन ने दुनिया का पहला एआई बच्चा बना दिया है.

दरअसल, यह चीन के एआई डेवलपर्स द्वारा बनाई गई एक एआई बेबी गर्ल है, जिसका नाम Tong Tong रखा गया है.

एआई की मदद से बनाई गई इस बच्ची के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह बिल्कुल इंसानों की तरह ही काम करती है.

यूजर्स द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब भी तुरंत देती है.

BIGAI के कंप्यूटर साइंटिस्ट्स ने एआई टेक्नोलॉजी की मदद से दुनिया की यह पहली एआई बच्ची को बनाया है.

इसको बनाने के लिए कंप्यूटर वैज्ञानिकों के अलावा व्यावहारिक गणितज्ञ और संज्ञानात्मक एआई विद्वान झू सोंगचुन ने भी नेतृत्व किया था.

चीन के इन वैज्ञानिकों ने इस एआई बच्ची के बारे में जानकारी दी है कि यह किसी 3-4 की बच्ची की तरह हरकतें करती है.

वैज्ञानिकों ने इस एआई बच्ची को करीब 600 शब्द सिखाए हैं, और इसमें इमोशनल इंटेलीजेंस फीचर को फिट किया गया है.