चीन ने किया ये काम, भारत के लिए बड़ा खतरा?

चीन ने अपना रक्षा बजट 7.2 फीसदी बढ़ाकर 232 बिलियन यूएस डॉलर कर दिया है.

भारतीय रूपयों में यह राशि 19.23 लाख करोड़ रुपयों से ज्यादा है. भारत के बजट से तीन गुना ज्यादा.

भारत का इस साल का रक्षा बजट 6.21 लाख करोड़ रुपयों से ज्यादा है. क्या इससे भारत को खतरा है?

अमेरिका के बाद चीन अपनी मिलिट्री पर सबसे ज्यादा खर्च करता है.

भारत के रक्षा बजट से वह तिगुना ज्यादा जरूर है, लेकिन अमेरिका चीन से चार गुना ज्यादा है. यानी करीब 70 लाख करोड़ रुपए.

चीन अपनी मिलिट्री का बजट हाई-टेक मिलिट्री टेक्नोलॉजी, नए हथियार बनाने, अपनी तीनों सेनाओं को मजबूत करने के लिए बढ़ा रहा है.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कुछ समय पहले कहा था कि साल 2050 तक वो चीन की सेना को दुनिया की सबसे ताकतवर सेना बना देंगे.

इसके लिए वो स्वदेशी तकनीकों पर ध्यान दे रहे हैं.

चीन अपने हथियार, विमान, युद्धपोत, मिसाइल, परमाणु हथियार सबकुछ खुद बना रहा है, किसी से खरीद नहीं रहा है.