दरअसल, चीन की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने अपनी 2.8 मिलियन डॉलर यानी 23 करोड़ रुपये से भी अधिक की संपत्ति अपनी पालतू बिल्लियों और कुत्तों के लिए छोड़ने का फैसला किया है
लेकिन जब उन्होंने उसे नजर अंदाज करना शुरू किया तो हाल ही में महिला का हृदय परिवर्तन हो गया, जिसके बाद उन्होंने अपना सारी संपत्ति अपने पालतू जानवरों के नाम कर दी.
महिला का दावा है कि जब वह बीमार थी तो उसके बच्चे कभी उससे मिलने नहीं आए, उसकी देखभाल की कोई व्यवस्था नहीं की और वो शायद ही कभी उससे संपर्क करते थे.
इस महिला ने बाद में जो अपनी वसीयत बनाई, उसमें उसने लिखा कि उसके मरने के बाद उसका सारा पैसा उसके पालतू जानवरों और उन जानवरों के बच्चों की देखभाल के लिए इस्तेमाल किया जाए.
हालांकि चीनी कानून के मुताबिक, अपने पालतू जानवरों के लिए संपत्ति छोड़ना मना है, ऐसे में महिला ने एक वकील से संपर्क किया और इसका एक रास्ता निकाला.
उसने अपनी संपत्ति के वारिस के रूप में एक वेटरनरी क्लिनिक यानी पशु चिकित्सालय को चुना और उसे अपने प्यारे पालतू जानवरों की देखभाल का जिम्मा सौंप दिया.