चीन का दुश्मन भारत के साथ, ब्रह्मोस के बाद करेगा यह डील
दक्षिण चीन सागर में फिलिपींस और चीन की दुश्मनी है. वहीं फिलिपींस हमारा दोस्त देश है.
भारत देश की खतरनाक ब्रह्मोस मिसाइल का फिलिपींस मुरीद है. ब्रह्मोस मिसाइल की डील पहले ही हो चुकी है.
अब इससे भी एक कदम आगे फिलिपींस भारत से और बड़ी रक्षा डील करना चाहता है.
हाल के महीनों में रक्षा पर दोनों देशों ने सहयोग पर महत्वपूर्ण ध्यान दिया है.
ब्रह्मोस एंटी शिप मिसाइल की डील उनकी बढ़ती साझेदारी को दिखाती है, जो चीन के लिए टेंशन है.
इससे पहले दक्षिण चीन सागर में चीन की अकड़ ढीली करने के लिए फिलिपींस और भारत में ब्रह्मोस की डील हो चुकी है.
भारत फिलीपींस को 3 बैटार एंटी शिप ब्रह्मोस मिसाइल देने जा रहा है. इसे हवा, जमीन और पानी से दागा जा सकता है.
भारत और अमेरिका दोनों को चीन की बढ़ती सैन्य शक्ति और दक्षिण चीन सागर में विवादित इलाकों पर दबाव बनाने की वजह से चिंता है.
वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि फिलीपींस दक्षिण चीन सागर में चीन के साथ तनाव बढ़ने के बाद खुद को मजबूत करना चाहता है.
ऐसे में करीब 400 किमी तक मार करने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलें फिलीपींस को अपने समुद्री क्षेत्र की रक्षा करने में मदद करेंगी.