चीन ने अंतरिक्ष के लिए बनाया खतरनाक प्लान, NASA चीफ ने दी चेतावनी
चीन ने स्पेस में एक ऐसी जंग छेड़ने की तैयारी कर ली है, जिसका प्रभाव दुनिया के सभी बड़े देशों पर पड़ेगा.
इसके लिए ड्रैगन ने खतरनाक प्लान तैयार कर लिया है. वह जल्द ही चांद को जंग का मैदान बनाने के लिए तैयार है.
ये दावा खुद अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA चीफ ने किया है.
दरअसल चीन चांद के उस हिस्से में जाने की प्लानिंग कर रहा है, जहां आज तक कोई नहीं पहुंचा.
नासा के वैज्ञानिक मानते हैं कि यही वह इलाका जिस पर चांद का खजाना जमा है.
हालांकि चीन की मंशा सिर्फ खजाना हासिल करना ही नहीं है, वह इससे भी ज्यादा कुछ चाहता है.
चीन ने जो प्लानिंग की है, उससे अमेरिका खुद डरा हुआ है. नासा चीफ बिल नेल्सन ने ये दावा किया है कि चीन चांद पर मिलिट्री बेस बनाना चाहता है.
उन्होंने दावा किया है कि अगर चीन ने चांद पर पहले बेस बना लिया तो वह चीन के कुछ हिस्सों पर अपना दावा कर सकता है.
स्पेस के मामले में बात करें तो अमेरिका इसमें सबसे आगे माना जाता है, चीन भी लगातार अपने अंतरिक्ष अभियानों को ताकतवर बना रहा है.