Elon Musk के चीन पहुंचते ही बदले ड्रैगन के सुर, किया ये बड़ा ऐलान

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने चीन का दौरा किया.

एलन मस्क के इस दौरे को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं भी हुईं. 

एलन मस्क का ये दौरा काफी अहम और  टेस्ला के लिए अच्छा साबित हुआ है.

एलन मस्क का चीन में भव्य स्वागत किया गया. ड्रैगन ने एलन मस्क के लिए रेड कार्पेट बिछाया.

इसके साथ ही चीन ने डाटा सुरक्षा नियमों के अनुपालन के मुख्य परीक्षण पास करने का हवाला देते हुए टेस्ला (Tesla) की कारों से देश में लगे सभी तरह के प्रतिबंधों को हटा दिया है.

गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में China ने डाटा सुरक्षा का हवाला देते हुए टेस्ला कारों पर कई प्रतिबंध लगाए थे.

चीन (China) ने डाटा सुरक्षा लीक होने समेत अन्य कारणों से देश के सैन्य ठिकानों के अलावा सरकारी इमारतों में भी टेस्ला कारों (Tesla Cars) की एंट्री पर बैन लगाया था.

एलन मस्क ने टेस्ला के रिजल्ट घोषित होने के बाद अचानक चीन का दौरा किया और अपनी कारों पर लगे प्रतिबंधों को लेकर चीन के प्रधानमंत्री (China PM) ली कियांग से इस संबंध में बातचीत की थी. 

जिसका असर देखने को मिला है और चीन ने टेस्ला कारों पर लगे सभी प्रतिबंधों को हटा दिया है. ये एलन मस्क के लिए बड़ी राहत भरी खबर है.