क्या है Operation K? भारत के खिलाफ China से हो रही ये नापाक...

भारत के खिलाफ चीन से एक और नापाक हरकत का खुलासा हुआ है. यह मामला दुनिया भर में सिख समुदाय के लोगों से जुड़ा है.

चीन में बनाए गए एक नेटवर्क ने ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, यूके (ब्रिटेन) और नाइजीरिया सहित दुनिया भर में सिख समुदाय को निशाना बनाया है.

AI के जरिये सोशल मीडिया में हेरफेर कर भारत सरकार की आलोचना करने से लेकर खालिस्तान स्वतंत्रता आंदोलन का समर्थन करने वाले चीन स्थित नेटवर्क का खुलासा हुआ है.

आरोपी फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और एक्स पर मुख्य रूप से अंग्रेजी और हिंदी में समाचार और वर्तमान घटनाओं के बारे में पोस्ट करते थे. इसमें एआई से बनाई गई तस्वीरें भी शामिल थीं.

नेटवर्क में शामिल अकाउंट से अक्सर पंजाब में बाढ़, दुनिया भर में सिख समुदाय, खालिस्तान आंदोलन, कनाडा में खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या और भारत सरकार की आलोचना संबंधी पोस्ट किए जाते थे.

मामले में कार्रवाई करते हुए मेटा ने 37 फेसबुक अकाउंट, 13 पेज, पांच ग्रुप और इंस्टाग्राम पर 9 अकाउंट हटा दिए हैं.

मेटा ने कहा कि इस ऑपरेशन ने सिखों के रूप में खुद को पेश करने, कंटेंट पोस्ट करने और पेज तथा ग्रुप को मैनेज करने के लिए समझौता किए और फर्जी अकाउंट का इस्तेमाल किया गया.

उन्होंने ‘Operation K’ नामक एक काल्पनिक कार्यकर्ता आंदोलन बनाया. इसमें न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों में सिखों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया.

बीते अप्रैल महीने में माइक्रोसॉफ्ट ने एक ब्लॉग में आरोप लगाया था कि इस साल भारत और अमेरिका जैसे देशों में चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में चीन अपने हितों को लाभ पहुंचाने के लिए AI-जनरेटेड कंटेंट का इस्तेमाल कर सकता है.