Israel पर China ने तरेरी भौंहें, Palestine मुद्दे पर अपनाया ये रूख
पश्चिम एशिया में इजरायल और हमास की जंग जारी है, इस बीच चीन ने इस क्षेत्र में उकसावे वाली हिमाकत की है
इजरायल हमास के युद्ध के बीच चीनी डिप्लोमेट कीजन वांग ने 17 मार्च को हमास प्रमुख इस्माइल हानियेह से कतर में मुलाकात की
मुलाकात के बारे में चीन के विदेश विभाग ने कहा— '7 अक्टूबर को गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से हमास और चीनी अधिकारी के बीच की यह पहली बैठक थी
उक्त बैठक के दौरान चीन ने फिलिस्तीन को नया देश घोषित करने की मांग की, साथ ही इजरायली हमलों को रोकने की वकालत की
बैठक के दौरान हमास के चीफ हानियेह ने कहा— 'इजरायली सेना गाजा में लगातार हमले कर रही है, वहां नरसंहार को तत्काल रुकवाया जाए'
हानियेह ने कहा— 'इजरायली सेना को तुरंत गाजा से हट जाना चाहिए और दुनिया को मासूमों की मदद करनी चाहिए'
पता चला है कि बैठक के दौरान कतर में हमास के अगुआ के पास चीनी राजदूत काओ जियाओलिन भी मौजूद थे
बैठक के दौरान दोनेां पक्षों ने स्वतंत्र फिलिस्तीन राज्य की स्थापना पर जोर दिया, हालांकि इस बैठक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है
बताया जा रहा है कि हमास के अगुआ ने युद्ध को लेकर चीन द्वारा अपनाए जा रहे तरीकों की जमकर सराहना की