मुल्कों को ऐसे तबाह कर रहा चीन, पाक-श्रीलंका के बाद अब भारत के इस पड़ोसी पर नजर

चीन ने पहले पाकिस्तान, म्यामार और श्रीलंका की अर्थव्यवस्था को तबाह किया और इन देशों को कंगाली की कगार पर खड़ा कर दिया. 

अब उसकी नजर बांग्लादेश पर है. बांग्लादेश को कर्ज की बोझ में लदाने की पूरी कोशिश कर रहा है, ताकि बांग्लादेश के मामलों में दखल डाल सके.

अगर आप भारत के आसपास के किसी भी पड़ोसी देश पर नजर डालें तो पाएंगे कि उन्होंने चीन से कर्ज ले रखा है. 

दरअसल, चीन ने पैसे की ताकत से दक्षिण एशिया को अपने कब्जे में करना चाहता है, लेकिन चीन ने इसके लिए रणनीति बनाई है.

आंकड़ों के मुताबिक, 2020 से 2021 के बीच चीन ने कुल 165 निम्न और मध्यम वर्ग के देशों को कर्ज दिया है. कर्ज का आंकड़ा 1.38 ट्रिलियन डॉलर है. 

रूस ने चीन से सबसे बड़ा कर्ज 170 अरब डॉलर लिया. वेनेजुएला दूसरे स्थान पर है. चीन से उनका ऋण और अनुदान 113 अरब डॉलर है.

इस बार बांग्लादेश उसी जाल में फंसते जा रहा है. बांग्लादेश का विदेशी मुद्रा भंडार धीरे-धीरे कम हो रहा है. 

पिछले डेढ़ साल से भंडार में लगातार गिरावट आ रही है. दूसरी ओर, चीन ने बांग्लादेश को विभिन्न विकास परियोजनाओं में वित्तीय सहायता प्रदान की है. 

चीन ने कहा है कि वह जरूरत पड़ने पर मदद करेगा, क्योंकि बांग्लादेश में विदेशी मुद्रा भंडार में कमी को लेकर सरकार के अंदर चिंता है. 

बांग्लादेश क्रेडिट लाइन के माध्यम से भी ऋण प्रदान कर सकता है, लेकिन इस मामले में एक बड़ी समस्या है, क्योंकि बांग्लादेश पहले ही आईएमएफ से कर्ज ले चुका है.