अमेरिका की इस करतूत पर बुरी तरह भड़का चीन, ये है वजह?

अमेरिका और चीन के संबंधों को मजबूत करने के लिए US के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन चीन के दौरे पर हैं.

हालांकि ब्लिंकन चीन दौरे पर पहुंचते उससे पहले ही अमेरिका ने कुछ ऐसा कर दिया जिस पर चीन बुरी तरह भड़का हुआ है.

चीन के गुस्से का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने यहां तक ऐलान कर दिया है कि अमेरिका के इस कदम से युद्ध का खतरा बढ़ गया है.

दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को 95अरब यूएस डॉलर की सहायता राशि को मंजूरी दी.

इस सहायता राशि में सबसे बड़ा हिस्सा यूक्रेन का है, जिसे 61 अरब यूएस डॉलर मदद दी जानी है.

इसके बाद दूसरा हिस्सा इजराइल के लिए है, जबकि इस सहायता राशि में तीसरा हिस्सा पाने वाले ताइवान है, जिसे 8 अरब यूएस डॉलर की मदद दी जानी है.

इस सहायता राशि के बाद ताइवान के नव निर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा है कि इस राशि से शांति की रक्षा की जा सकेगी. हालांकि चीन का मानना कुछ अलग ही है.

चीन ने इस सहायता राशि पर कहा है कि अमेरिकी की ओर से ताइवान को सैन्य सहायता दिया जाना गलत है.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि इस राशि से ताइवान को सुरक्षा की गारंटी नहीं मिल जाती. इससे ताइवान के साथ तनाव और युद्ध का खतरा बढ़ गया है.