चीन कर रहा पाकिस्तान की इस खतरनाक काम में मदद, ऐसे खुली पोल
पाकिस्तान एक बार फिर से दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है
23 जनवरी को भारत के कस्टम अधिकारियों ने माल्टा के झंडे वाले व्यापारिक जहाज को कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल मशीन के साथ पकड़ा
यह बेहद अहम मशीन चीन से पाकिस्तान भेजी जा रही थी. इस मशीन को चीन से कराची बंदरगाह भेजा जा रहा था
इस जहाज को मुंबई के न्हवा शेवा पोर्ट पर रोका गया. इस मशीन का इस्तेमाल दोहरे तरीके से किया जा सकता है
विशेषज्ञों का कहना है कि इस अत्याधुनिक मशीन का इस्तेमाल पाकिस्तान अपने मिसाइल और परमाणु हथियार कार्यक्रम में करने के लिए मंगा रहा था
इस खुलासे के बाद पाकिस्तानी पत्रकार और विश्लेषक वजाहत सईद खान ने इन सीएनसी मशीनों को पकड़े जाने पर हैरानी जताई
उन्होंने माना कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब पाकिस्तान जाने वाले जहाज में चीन से परमाणु इस्तेमाल वाले उपकरण मिले हैं
डीआरडीओ के वैज्ञानिकों के मुताबिक इस सीएनसी मशीन को इटली की कंपनी ने बनाया था और इसके पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम में इस्तेमाल की आशंका है
अब इस पूरे मामले की मीडिया ने जांच की तो खुलासा हुआ है कि यह चीन से भेजी गई थी और
इसे पाकिस्तान के कॉसमोस इंजीनियरिंग कंपनी को भेजा जा रहा था जो पाकिस्तानी सेना को हथियारों और अन्य प्रॉडक्ट की सप्लाई करती है