ताइवान में शक्तिशाली भूकंप के बीच चीन ढूंढ रहा अपना फायदा! की ये नीच हरकत

ताइवान के पूर्वी हिस्से में जोरदार भूकंप आया है, जिसके बाद ताइवान के कई शहर भूकंप के तेज झटकों से दहल गए.

भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है. भूकंप से देश में भयानक तबाही मची है.

ऐसे में इस मुश्किल घड़ी में चीन ने ताइवान के लिए और मुसीबत बढ़ा दी है.

ताइवान में भूकंप से ठीक एक घंटे पहले चीन ने एक सैटेलाइट लांच किया.

ताइवान की सरकार जहां राहत कार्यों में जुटी है वहीं ताइवान का रक्षा मंत्रालय चीन की हरकतों पर नजर बनाए हुए है.

भूकंप आने के दौरान चीन ने ताइवान के एयरस्पेस में 30 लड़ाकू विमान और 9 समुद्री जहाज भेजकर दबाव बनाने की कोशिश की.

चीन की इस इस हरकत के बाद ताइवान की सरकार को दो मोर्चों पर निगरानी रखनी पड़ रही है.

ताइवान और चीन के बीच दशकों पुराना विवाद इस वक्त गर्माया हुआ है.

ताइवान को लेकर दोनों देशों में पहले से ही विवाद है.