मुइज्जू की चुनाव में जीत के बाद खुशी से उछला चीन! भारत के लिए कह दी ये बात 

मालदीव की संसद मजलिस के चुनाव में मुइज्जू की जीत पर चीन ने बधाई दी और कहा कि मालदीव के लोगों ने जो फैसला लिया है, चीन उसका सम्मान करता है.

अब चीन की सत्ताधारी कम्यूनिस्ट पार्टी का मुखपत्र माने जाने वाले ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि

संसदीय चुनाव में मुइज्जू के पार्टी की प्रचंड जीत से चीन-मालदीव के रिश्तों में और स्थिरता आएगी

मुइज्जू की जीत पर चीन की तरफ से बयान सामने आने के बाद ग्लोबल टाइम्स ने अपने एक लेख में भारत का जिक्र कर लिखा है कि

चुनाव के नतीजे बताते हैं कि मालदीव को भूराजनीतिक संघर्षों में फंसने के बजाए आर्थिक विकास पर ध्यान देने की अधिक जरूरत है.

अखबार ने लिखा, 'मालदीव के चुनाव ने पश्चिमी और भारतीय मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरीं.

रॉयटर्स ने लिखा कि पिछले साल चुने गए मुइज्जू ने देश से इंडिया फर्स्ट की नीति को खत्म करने की कसम खाई थी जिससे भारत के साथ मालदीव के रिश्ते तनावपूर्ण हो गए थे.

ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि राष्ट्रपति मुइज्जू का रुख बिल्कुल स्पष्ट है- वो चीन और भारत, दोनों देशों के साथ अच्छे रिश्ते कायम रखना चाहते हैं.

शंघाई इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल स्टडीज में चीन-दक्षिण एशिया सहयोग रिसर्च सेंटर के महासचिव लियू जोंग्यी के हवाले से लेख में कहा गया,

'मालदीव एक संतुलित नीति अपनाना चाहता है लेकिन भारत चाहता है कि मालदीव एक पक्ष चुने.

भारत मुइज्जू और मालदीव के लोगों की इच्छा को भू-रणनीति और राजनीतिक प्रतिस्पर्धा के चश्मे से देख सकता है, मालदीव के लोग विकास पर फोकस करते हैं.'

चीनी अखबार के लेख में कहा गया कि भारत की कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मालदीव भारत से दूर होता जा रहा है.

अखबार ने आगे लिखा, 'एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत को मालदीव के साथ खराब रिश्तों को लेकर अपने गिरेबान में भी झांककर देखने की जरूरत है.

दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट की वजह भारत की लंबे समय से चली आ रही धारणा है कि मालदीव उसका प्रभाव क्षेत्र और कूटनीतिक रूप से पीछे चलने वाला देश है.

भारत मालदीव के साथ हमेशा से संरक्षणवादी रवैया दिखाता रहा है.' रिपोर्ट के अंत में ग्लोबल टाइम्स ने लिखा कि

भारत के साथ मालदीव की भौगोलिक नजदीकी, व्यापार, संस्कृति, मानवीय संबंधों, ऐतिहासिक संबंधों को देखते हुए मालदीव सक्रिय रूप से भारत के साथ संबंधों को खराब करने की कोशिश नहीं करेगा.