China की गोद में बैठी Maldives सरकार! मुइज्जू बोला- 'हम India से अब नहीं करेंगे डील..'

हिंद महासागर में छोटा-सा इस्लामिक मुल्क Maldives जो हिंदुस्तान के पाले में था..अब चीन को न्यौता दे रहा है

Maldives में चीन समर्थित मुइज्जू की सरकार बनने के बाद से ही 'इंडिया आउट' कैंपेन चल रहा है..जिसमें भारत के विरुद्ध बातें हो रही हैं

वहां राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कुछ ही महीने पहले ये घोषणा की कि वो मालदीव से भारतीय सैनिकों को वापस लौटाएंगे

मुइज्जू सरकार के कई मुस्लिम मंत्रियों ने भी भारत के विरुद्ध बयानबाजी की..जिससे दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी आई

अब मुइज्जू ने घोषणा की है कि वो भारत के साथ हाइड्रोग्राफिक सर्वे समझौता फिर से शुरू नहीं करेंगे

मुइज्जू ने कहा- मालदीव खुद यह सर्वे शुरू के लिए जरूरी मशीनें और तकनीक जुटाएगा

ध्यान देने वाली बात यह है​ कि मालदीव ने चीन के साथ रक्षा समझौता करने के 2 दिन बाद एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक जोन EEZ पर बयान दिया

मुइज्जू ने कहा— Maldives के एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक जोन EEZ (समुद्री सीमा) की 24*7 निगरानी भी हम शुरू करेंगे