अहा! China रोकेगा Pakistan में अपना ड्रीम प्रोजेक्ट, India से डर गया क्या?

पाकिस्तान से अपनी दोस्ती को हिमालय से भी मजबूत बताने वाला चीन अब शायद कदम पीछे खींच रहा है

खबर आई है कि पाकिस्तान में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को चीन रोकेगा, CPEC योजना फिलहाल आगे नहीं बढ़ेगी

Pakistan में China की सबसे महत्वाकांक्षी योजना बेल्ट रोड के तहत बनने वाला 60 अरब डॉलर का एक कॉरिडोर था

60 अरब डॉलर (करीब 5 लाख करोड़ रु) के प्रोजेक्ट को चीन-पाक इकोनोमिक कॉरिडोर (CPEC) नाम दिया गया था

भारत को चिढ़ाने के लिए और भारत के ही राज्‍य जम्‍मू कश्‍मीर के हिस्‍से PoK में से होकर CPEC बनाया गया

अब China ने अपनी इस सबसे महत्वाकांक्षी योजना का प्रोजेक्ट का विस्तार रोक दिया है

China ने पाकिस्तान में ऊर्जा, जल प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन के प्रोजेक्ट में निवेश करने से भी हाथ पीछे खींचे हैं

China के इस कदम के पीछे कई वजहें हैं- एक वजह पाकिस्‍तानी आतंकियों के हमले, दूसरा- PAK की कंगाली और तीसरी वजह- India हो सकता है

China ने कहा है- PAK में अब आर्थिक और राजनीतिक स्थिरता के बाद ही निवेश करेंगे, आतंक पर भी लगाम लगनी चाहिए