China Pakistan ने राम मंदिर के विरुद्ध रचा था षड्यंत्र, TSOC ने दिया जवाब

सप्तपुरियों में गिनी जानी वाली अयोध्यानगरी में 22 जनवरी 2024 को भगवान के मनुष्यावतार श्रीराम के भव्य मंदिर का उद्घाटन हुआ

राम मंदिर में रामलला के मूर्तरूप की प्राण प्रतिष्ठा हुई..जिसे देश-दुनियाभर के भक्तों ने लाइव देखा

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से ठीक पहले पाकिस्तान और चीन की ओर से षड्यंत्र रचा गया था, जिसका अब खुलासा हुआ है

Economic Times के खुलासे के मुताबिक, पाकिस्तान और चीन के हैकर्स भारतीय वेबसाइट को निशाना बना रहे थे

चीन और पाकिस्तानी हैकर्स ने राम मंदिर, प्रसार भारती और यूपी सरकार से जुड़ी वेबसाइट्स हैक करने की कोशिश की थी

ET ने रिपोर्ट में लिखा कि भारत का टेलिकॉम ऑपरेशन सेंटर (TSOC) रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले करीब 264 वेबसाइट पर नजर रख रहा था

इसमें राम मंदिर, प्रसार भारती, यूपी पुलिस, एयरपोर्ट, यूपी टूरिज्म समेत कई वेबसाइट शामिल थीं

इस दौरान TSOC को करीब 140 IP एड्रेस ऐसे मिले थे, जो राम मंदिर और प्रसार भारती वेबसाइट को निशाना बना रहे थे

ET की रिपोर्ट के मुताबिक 21 जनवरी को चीन और पाकिस्तान की तरफ से साइबर क्राइम की कोशिशें तेज हो गई थीं

TSOC ने करीब 1244 IP एड्रेस ब्लॉक किए थे, जिनमें से 999 चीन के थे, जबकि बाकी पाकिस्तान, हॉन्गकॉन्ग और कंबोडिया के थे