दिन दिनों रेस्टोरेंट पिज्जा हट (Pizza Hut) ने अपने ग्राहकों को चौंकाने वाली डिश परोसी है, जिसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही हैं. 

यह अनोखी डिश सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और लोगों इसपर भड़क भी रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

दरअसल, चीन में पिज्जा हट ने अपना नया पिज्जा लॉन्च किया है. हालांकि खाने के प्रेमी इससे बिल्कुल भी इंप्रेस्ड नजर नहीं आ रहे हैं. 

इस पिज्जा में टॉपिंग्स में साबुत मेंढक परोसा जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार पिज्जा हट चीन के ‘गोब्लिन पिज्जा’ में टॉपिंग पर डीप-फ्राइड बुलफ्रॉग है. 

आपको बता दें पिज्जा हट ने 18 नवंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WeChat पर इस अनोखे पिज्जे की घोषणा की थी. 

इसमें एक तीखी, माला फ्लेवर की बेस होती है और टॉपिंग में एक पूरा तला हुआ मेंढ़क और धनिया डाला जाता है. 

यह पिज्जा चीन के तीन चुनिंदा पिज्जा हट आउटलेट्स पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी कीमत 169 युआन (लगभग 2000 रुपये) है.

यह "गोब्लिन पिज्जा" Dungeon & Fighter: Origins गेम के एक हिस्से से प्रेरित है, जिसमें गोब्लिन्स अपने एक अभियान के दौरान पिज्जा हट के पास पहुंचते हैं. 

पिज्जा हट ने इस गेम के थीम को ध्यान में रखते हुए इस पिज्जे को पेश किया है, जो पश्चिमी भोजन और चीनी पाक कला की एक नई और अनोखा उदाहरण है.