दुनिया के सबसे बड़े देश रूस ने अंतरिक्ष में एक सैटेलाइट लॉन्‍च किया था, हालांकि उसमें वहां पर ब्‍लास्‍ट हो गया, जिसकी अब चर्चा हो रही है2

स्‍पेस साइंटिस्‍ट्स के मुताबिक, रशियन सैटेलाइट फटने से उसके 100 टुकड़े हुए, जिसके कारण इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के यात्रियों के लिए खतरा पैदा हो गया

अंतरिक्ष में तबाह हुई रशियन सैटेलाइट का कचरा तेजी से चीन के स्पेस स्टेशन तियानगॉन्ग की तरफ गिरने लगा 

सैटेलाइट के कचरे से बचाव के लिए चीन के वैज्ञानिकों ने तत्‍काल एक खास तरह का कवच तैयार करके लगाया

चाइनीज स्पेस स्टेशन के चारों तरफ कवच लगाने का काम चीन के शेनझोऊ-18 मिशन के दो एस्ट्रोनॉट्स ने किया

चीनी मीडिया में बताया गया कि चीनी एस्ट्रोनॉट्स ने साढ़े छह घंटे स्पेसवॉक करके स्पेस स्टेशन के चारों तरफ शील्ड लगाई

अंतरिक्ष विज्ञान के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब स्पेस स्टेशन के बाहरी हिस्सों पर किसी तरह की कवच (Shield) लगाया गया हो. 

दूसरी ओर, अमेरिकी स्पेस कमांड ने बताया कि 26 जून को रूस का पुराना अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट Resurs-P1 ऑर्बिट में ही फट गया था

यदि अंतरिक्ष में कोई सैटेलाइट फट जाए तो उसके कचरे से अंतरिक्ष में घूम रहे मानव निर्मित स्पेस स्टेशन के क्षतिग्रस्‍त होने का डर रहता है