China में सदी की सबसे बड़ी बाढ़, मुश्किल में पड़ी 12 करोड़ लोगों की जिंदगी, मदद के लिए पानी में उतारी फौज

आबादी के लिहाज से दुनिया में दूसरे सबसे बड़े देश China में इन दिनों जलभराव का संकट इतना ज्यादा हो गया है कि वहां कई राज्यों में हाहाकार मच गया है

चाइनीज मीडिया की खबरों के अनुसार, एक तूफान साउथ चाइना की तरफ तेजी बढ़ रहा है, जिससे वहां भारी बारिश और बाढ़ आने की संभावना है

China के मौसम विभाग को आशंका है कि तूफान के कारण वहां सदी की सबसे बड़ी बाढ़ आएगी, इसे लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है

मौसम विशेषज्ञों की ओर से कहा जा रहा है कि बाढ़ के कारण साउथ चाइना में 12 करोड़ लोग प्रभावित होंगे

China के किंगयुआन शहर में शनिवार (20 अप्रैल) रात 8 बजे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है

तूफान को देखते हुए 20,000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जा चुका है, इमरजेंसी सर्विसेस अलर्ट मोड़ पर हैं

आज सुबह 10 बजे तक गुआंग्शी के हेझोउ शहर में 65 भूस्खलन की घटनाएं हो चुकी हैं

ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक— 18 अप्रैल से चीन के गुआंग्डोंग शहर में मूसलाधार बारिश हो रही है