चीन ने पाकिस्तान में काम कर रहे अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है.

चीन (China) ने बुधवार को पाकिस्तान से कहा कि वह CPEC परियोजनाओं में शामिल हजारों चीनी श्रमिकों की सुरक्षा के लिए पूरी कोशिश करे.

दरअसल पाकिस्तान में गंभीर आर्थिक संकट और देश में अपने नागरिकों पर बढ़ते हमलों को लेकर बीजिंग की चिंताओं के बीच दोनों देशों के बीच बातचीत हुई. 

चार दिन की यात्रा पर चीन पहुंचे, पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार और चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने चीन-पाकिस्तान रणनीतिक वार्ता के के पांचवें दौर की सह-अध्यक्षता की. 

वांग ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री से कहा कि चीन को उम्मीद है कि पाकिस्तान देश में चीनी कर्मियों, परियोजनाओं और संस्थानों की सुरक्षा तय करने और चीनी उद्यमों और कर्मियों की चिंताओं को को खत्म करने के लिए पूरी कोशिश करेगा

विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान इस जघन्य हमले की योजना बनाने वालों, फंड देने वालों और अपराधियों को न्याय के दायरे में लाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.  

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान देश में चीनी कर्मियों और संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करेगा. 

पाकिस्तान का कहना है कि उसने चीनी श्रमिकों की सुरक्षा के लिए 12,000-मजबूत अर्धसैनिक बल का गठन किया है.

वांग ने आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को समर्थन देते हुए कहा कि चीन सहयोग को गहरा करने के अपने दृढ़ संकल्प से पीछे नहीं हटेगा. 

बता दें कि दोनों देशों ने विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग बढ़ाने का वादा किया है.