चीन की सरकार ने अपने छात्रों से आज एक खास अपील की जो दुनियाभर में काफी चर्चा का विषय बन गई.

दरअसल, चीन की टॉप जासूसी एजेंसी ने अपने स्टूडेंट्स को सुंदर लड़के और लड़कियों से दूर रहने की चेतावनी जारी की है. 

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसी क्या वजह है, आखिर चीनी जासूस ने ऐसा क्यों कहा? आइए जानते है.

एजेंसी का कहना है कि विदेशी संस्थाओं के लिए जासूसी करने के लिए ये हसीनाएं लुभाने का काम कर सकती हैं, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता हो सकता है.

चीन के सुरक्षा मंत्रालय ने अपने सार्वजनिक WeChat सोशल मीडिया अकाउंट पर इसके बारे में एक बड़ी नोटिफिकेशन जारी की है. 

चीन के सुरक्षा मंत्रालय ने इसमें चेतावनी दी कि छात्रों को संवेदनशील जानकारी का खुलासा करने के लिए कई तरीकों से बहलाया और फुसलाया जा सकता है. 

चीन के सुरक्षा मंत्रालय ने कहा कि विदेशी जासूसी और खुफिया एजेंसियां युवा छात्रों को सक्रिय रूप से निशाना बना रही हैं. ये एजेंसियां उनकी जिज्ञासा और नए अनुभवों का पता लगाने की इच्छा का फायदा उठा रही हैं. 

चीन का साफ कहना है कि ये विदेशी एजेंट अक्सर गोपनीय और संवेदनशील वैज्ञानिक अनुसंधान डेटा तक पहुंच रखने वाले छात्रों का भरोसा जीतने के लिए विश्वविद्यालय के स्कॉलर, शोध संस्थानों के कर्मचारी या काउंसलिंग कंपनियों के रूप में खुद को पेश करते हैं. 

चीन का मानना है कि कुछ मामलों में वे खुद को सुंदर लड़कों और सुंदर महिलाओं के तौर पर पेश करते हैं, जो रोमांटिक रुचि दिखाते हैं. वे युवा छात्रों को झूठे प्रेम के जाल में फंसाते हैं.