चीन फिर दुनिया में लाएगा तबाही, चूहों पर खौफनाक टेस्ट कर रहा ड्रैगन!
दुनिया को कोरोना जैसी घातक बीमारी देने वाला चीन एक बार फिर से चर्चा में है.
इस बार चीन फिर से चूहों पर एक खौफनाक टेस्ट कर रहा है. जिसको लेकर तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं.
जिसको लेकर कहा जा रहा है कि चीन पूरी दुनिया को कोरोना जैसी महामारी की चपेट में दोबारा डाल सकता है.
हाल ही में 3 जनवरी को बायोरेक्सिव वेबसाइट पर पब्लिश जनरल पेपर के मुताबिक चीन एक नए घातक कोविड जैसे वायरस पर एक्सपेरिमेंट कर रहा है.
इसका दावा प्री-पीयर रिव्यूड जर्नल में किया गया है. उन्होंने दावा किया है कि चीनी सेना के ट्रेंड डॉक्टर ने तथाकथित पैंगोलिन कोरोना वायरस नामक एक नया वेरिएंट तैयार किया है.
चीन की सेना से ट्रेंड डॉक्टरों की एक टीम ने पैंगोलिन कोरोना वायरस वेरिएंट का प्रयोग चूहों के एक ग्रुप पर किया.
इसके बाद समूह के चार चूहों को एक्टिवेट वायरस की डोज दी गई और बाकी के 4 अच्छे चूहों को संक्रमित चूहों के साथ रख दिया गया.
उन्होंने 7-8 दिनों में पाया कि हेल्दी चूहे संक्रमित चूहों के संबंध में आकर संक्रमण का शिकार हो गए.
चीन के द्वारा चूहों पर किए गए जानलेवा प्रयोग के नतीजे काफी खतरनाक थे. चूहों को वायरस को डोज देने के बाद उनमें खतरनाक बदलाव देखने को मिले.