5 की मौत के बाद पाकिस्तान छोड़ रहे चीनी इंजीनियर, क्या करेंगे PM शहबाज ?

पाकिस्तान में बीते दिनों एक आतंकी हमला हुआ था. इसमें चीन के पांच इंजीनियर्स की जान चली गई थी.

इस बीच खबर आई है कि इस घटना से घबराए पाकिस्तान में मौजूद अन्य चीनी इंजीनियर अब पाकिस्तान छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं.

इससे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

हालांकि, उन्होंने कहा जरूर है कि पाक सरकार चीनी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी. 

लेकिन बताया जा रहा है कि चीनी नागरिक उनके इस दावे से कुछ खास आश्वस्त नहीं हो पा रहे हैं.

प्रधानमंत्री शहबाज ने चीनी नागिकों से कहा है कि पाकिस्तान की हुकूमत आपको और आपके परिवार को सुरक्षित रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

शहबाज ने आगे कहा कि 26 मार्च को हुए हमले के दोषियों को सख्त सजा सुनाई जाएगी. 

उन्होंने कहा कि यह हमलावरों के लिए एक सबक की तरह होगा ताकि आने वाले समय में वह ऐसी घटनाओं को अंजाम देने की हिम्मत न कर सकें. 

चीनी नागरिकों के काफिले पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत 12 लोगों को गिरफ्तार लिया गया है.