बिन ड्राईवर के यह अनोखी ट्रेन चलती है सड़क पे, जानें अन्य खूबियां

दुनिया में एक ऐसी ही अनोखी ट्रेन है, जो अपनी खूबियों की वजह से आजकल चर्चा में...

चीन ने बनाई है एक एेसी ट्रेन जो बिना ड्राइवर के रोड पर चलती है.

बता दें कि रोड पर रंगी हुई सफेद पट्टी पर यह ट्रेन चलती है और ट्रेन में लगे सेंसर के सहारे वह सड़क के नक्शे का अंदाजा लगाते हुए वह आगे का रास्ता तय कर लेती है.

इस ट्रेन की लम्बाई लगभग 30 मीटर है.  रबर के टायरों पर ये रेलगाड़ी मजे से दौड़ती है.  

रफ्तार के मामले में भी यह ट्रेन दूसरी ट्रेनों से कम नहीं है. यह 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भागती है. एक बार में ट्रेन पर 500 यात्री सफर कर सकते हैं. 

इसके अलावा इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह इकोफ्रेंडली ट्रेन है, मतलब यह प्रकृति को नुकसान नहीं पहुंचाती. 

यह ट्रेन बहुत कम बिजली से चार्ज होती है और एक बार पूरी तरह चार्ज होने के बाद 40 किलोमीटर का सफर तय करती है. 

इस ट्रेन में कुल पांच बोगी हैं. वहां के लोगों के बीच यह ट्रेन आर्ट के नाम से प्रचलित है. इस ट्रेन में एक खास तरह की इलेक्ट्रिक बैटरी लगी होती है, जिससे यह ट्रेन संचालित होती है.

चीन के कई इंजीनियरों ने इस ट्रेन का इवेंट किया. इस ट्रेन को तैयार करने में खर्च कम आता है, वहीं यह कम बिजली की खपत भी करती है.