दुनिया का सबसे अनोखा शहर, यहां पानी में हैं होटल...बहुमंजिला इमारत के अंदर से गुजरती है मेट्रो
चीन का चोंगकिंग (Chongqing) शहर सबसे अनोखा है, वहां पर ऐसी-ऐसी चीजें हैं, जिनको देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा
Chongqing चीन के सबसे बड़े शहरों में से एक है, यह तकनीकी रूप से दुनिया में अव्वल है
चोंगकिंग शहर दुनियाभर में इसलिए भी जाना जाता है क्योंकि इसकी ट्रांजिट 2 सबवे लाइन एक अपार्टमेंट बिल्डिंग से होकर गुजरती है
इस शहर में पानी के ऊपर होटल नजर आता है, तो कहीं बिल्डिंग के टेरेस पर पेट्रोल पंप बना हुआ है
इस शहर में एक जगह ऐसी भी है जहां पर आपको लगेगा कि आप ग्राउंड फ्लोर पर हैं, लेकिन जब आप वहां से नीचे देखेंगे तो पाएंगे कि आप 28वीं मंजिल पर हैं
इस शहर के मॉडर्न रोड तो इतने ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड हैं कि देखकर आपका सिर ही चकरा जायेगा.
आपको इस शहर में ट्रेनों की लगभग सभी वेराइटी देखने को मिल जाएगी.
यहां कहीं आपको बुलेट ट्रेन तो कहीं लटकती हुई ट्रेन दिखाई देगी और सबसे एडवांस ट्रेन भी जो कि रोड पर चलती नजर आएंगी.