ईसाइयों का प्रमुख त्योहार क्रिसमस अब एक दिन दूर है और 25 दिसंबर (Christmas 2024) को यह पर्व दुनियाभर में धूमधाम से मनाया जाएगा.

ब्रिटिश शासन के दौरान, ईसाई धर्म और संस्कृति के प्रसार के साथ-साथ देश के विभिन्न हिस्सों में ईसाईयों के पूजा-पाठ के लिए एक से बढ़कर एक चर्चों बनवाए गए है.

ऐसे में गिरजाघरों की चर्चा शुरू हो गई है. भारत की बात करें तो यहां एक से एक सुंदर चर्च हैं, जिनकी भव्यता देखने के लिए दूर-दूर की देखने आते हैं.

इन चर्च में ना सिर्फ ईसाई लोग बल्कि दुनियाभर से अनेक धर्मों के लोग श्रद्धा से जाते हैं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं भारत के सबसे मशहूर और खूबसूरत चर्च के बारे में.

सेंट पॉल कैथेड्रल कोलकाता में स्थित सेंट पॉल कैथेड्रल चर्च की बड़ी चर्चा होती है. यह भारत का पुराना और सबसे खूबसूरत चर्चों में से एक है. इसे देखने के लिए लोग जरूर जाते हैं.

वैलंकन्नी चर्च तमिलनाडु में स्थित वैलंकन्नी चर्च अपनी सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है. इसे 'बेस्टिल ऑफ अवर लेडी गुड हेल्थ' के नाम से भी जाना जाता है.

क्राइस्ट चर्च हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित क्राइस्ट चर्च नॉर्थ इंडिया का दूसरा सबसे पुराना चर्च है. यह चर्च 1846 से 1857 के बीच ब्रिटिशों द्वारा बनवाया गया था.

ऑल सेंट्स कैथेड्रल चर्च प्रयागराज में स्थित ऑल सेंट्स कैथेड्रल चर्च का निर्माण अंग्रेजों ने 19वीं शताब्दी में गोथिक शैली में करवाया था. इस चर्च का डिजाइन प्रसिद्ध ब्रिटिश वास्तुकार विलियम इमरसन ने तैयार किया था.

कैथेड्रल ऑफ द सेक्रेड हार्ट दिल्ली में स्थित कैथेड्रल ऑफ द सेक्रेड हार्ट भारत का सबसे पुराना चर्च है. संगमरमर से बने इस चर्च की भव्यता व वास्तुकला देखने योग्य है.

वल्लार्पदम चर्च केरल के एर्नाकुलम में स्थित वल्लार्पदम चर्च को 'आवर लेडी ऑफ रैनसम' के नाम से भी जाना जाता है. यह चर्च अपनी सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है.