भारत के इन शहरों में मनाया जाता है क्रिसमस का जश्न, आप भी जान लें इनके नाम
भारत में क्रिसमस का जश्न कई शहरों में धूमधाम से मनाया जाता है. आइए आपको बताते हैं इनके नाम क्या-क्या हैं?
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सेंट पॉल्स कैथेड्रल चर्च में प्रार्थना सभा होती है, जो क्रिसमस को खास बनाती है.
कोलकाता के विभिन्न इलाकों में सजाई गई लाइटें और स्ट्रीट फूड्स भी आकर्षण का केंद्र होते हैं.
हिमाचल प्रदेश का मनाली क्रिसमस के दौरान एक शानदार जगह बन जाता है, जहां होटलों की खूबसूरत सजावट और पहाड़ियों पर झिलमिलाती लाइट्स आपको मंत्रमुग्ध कर देती हैं.
पूर्वोत्तर भारत के मेघालय राज्य की राजधानी शिलॉन्ग में चर्चों की खास सजावट और लोकल मार्केट्स के आकर्षक फूड आइटम्स क्रिसमस को और भी यादगार बनाते हैं.
गोवा क्रिसमस पार्टी के लिए एक आइडियल प्लेस है. यहां के चर्चों की सजावट और समुद्र किनारे चलने वाली पार्टियां इस समय को खास बनाती हैं.
पांडिचेरी में क्रिसमस के दौरान फ्रेंच कल्चर का प्रभाव देखने को मिलता है और चर्चों में प्रार्थनाएं एक अनोखा अनुभव देती हैं.
इन शहरों में क्रिसमस मनाने से आपके छुट्टियों का आनंद दोगुना हो जाएगा.