लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दुनिया में एक ऐसा देश हैं जहां कि नागरिकता पाना बेहद आसान है. यानी आप यहां थोड़े से पैसे खर्च कर के इन देशों के पर्मानेंट नागरिक बन सकते हैं.
Dominica पहाड़ों से भरा समुद्र के बीचों बीच डोमिनिका एक ऐसा देश है, जहां कि नागरिकता आप बड़ी आसानी से पा सकते हैं.
अगर आपको डोमिनिका की नागरिकता मिल गई तो आप लगभग 140 देशों में विजाफ्री एंट्री कर सकते हैं. इसके अलावा आपको हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस भी फ्री में मिल जाता है.
St. Lucia डोमिनिका के बाद दूसरे नंबर पर है सेंट लूसिया. इस देश की नागरिकता मिलने पर आपको लगभग 140 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिल सकती है.
इसके अलावा यहां कि नागरिकता मिलने पर आपको व्यापार में कई तरह के टैक्स से भी छुटकारा मिलता है. इस देश की नागरिकता हासिल करने के लिए आपको लगभग 76 लाख रुपये खर्च करने होंगे.
Grenada सबसे सस्ती नागरिकता वाले देशों के मामले में तीसरे नंबर पर ग्रेंडा है. यहां की नागरिकता पाने के लिए आपको 114,69,000 रुपये खर्च करने होंगे.
इसके अलावा अगर आपको यहां कि नागरिकता मिल जाए तो आप बिना प्रॉपर्टी टैक्स दिए यहां जितनी चाहें जमीन खरीद सकते हैं.