उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में होली खेली.  

सीएम योगी ने हिंदी बाजार में आयोजित आरएसएस के कार्यक्रम के दौरान होली खेली. 

सीएम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर होली खेलने की 8 विशेष तस्वीरें भी साझा की.  

उन्होंने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "होली का एक संदेश है- 'एकता से ही अखंड रहेगा देश'."

सीएम ने लिखा, "रंग, उमंग, उत्साह वाली होली समता, समरसता, सौहार्द्र वाली होली है, जो असत्य पर सत्य की विजय की होली है."

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को 'रंगोत्सव' की पुनः शुभकामनाएं दीं.  

इससे पहले सीएम योगी ने एक कार्यक्रम में विपक्ष पर गंभीर आरोप भी लगाए.

सीएम ने कहा, "वे लोग कौन हैं, जो हमें बांटने का काम कर रहे हैं? ये वही लोग हैं, जिन्होंने श्री अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर का विरोध किया था."  

सीएम ने कहा "ये वही लोग हैं, जो गो-तस्करी में लिप्त थे और गो-हत्यारों को प्रोत्साहन देकर उन्हें सत्ता में भागीदार बनाते थे. ये वही लोग हैं, जो कहते हैं कि भारत कभी 'विकसित भारत' नहीं हो सकता." 

सीएम ने यह भी कहा, "पर्वों और त्योहारों की जितनी समृद्ध परंपरा सनातन धर्म के पास है, दुनिया के किसी अन्य देश में, किसी अन्य मत या मजहब के पास नहीं है."