SATCAB SYMPOSIUM में भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय ने AI को लेकर कही ये बड़ी बातें

SATCAB SYMPOSIUM कार्यक्रम में भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय ने AI को लेकर कई बड़ी बातों का जिक्र करते हुए कहा कि अब हमारे पास इतनी असीम संभावनाएं हैं कि हजारों डॉट क्रिएट करके हम एक नई चीज बना सकते हैं.

अमेरिका की जो टॉप 10 कंपनी हैं, उनके सीईओ हमारे इंडिया से हैं- CMD उपेंद्र राय

AI के बारे में आज इतना मिसकन्सेप्शन है कि लोगों को लगता है कि उनकी नौकरियां चली जाएंगी- CMD उपेंद्र राय  

जो डाटा बताया जा रहा है उसके अनुसार, करीब 80 करोड़ नौकरियां जाएंगी, हालांकि 95 करोड़ नौकरी मिलेगी भी. यानी की 15 करोड़ नौकरी AI के आने से प्लस होने वाली है-CMD उपेंद्र राय  

नौकरी जाने वाली नहीं है, लेकिन लोगों के बीच का डर यह है कि आदमी की जगह AI ले लेगा. मैं कहता हूं कि आदमी की जगह AI नहीं ले सकता- CMD उपेंद्र राय 

एलन मस्क का जिक्र करते हुए भारत एक्सप्रेस के CMD एवं एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय ने कहा, मस्क एक प्राइवेट आदमी होते हुए भी आज एक सफल इंसान है. 

उन्होंने स्पेस इंजीनियरिंग में नई टेक्नोलॉजी को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि जब मस्क को कॉन्ट्रैक्ट मिला था उसका यह कहना था कि भाई इसी कॉन्ट्रैक्ट में मुझे आपने इतना काम बता दिया है.

मस्क ने चौथे प्रयास में अपने सैटेलाइट को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित किया. इसके बाद नासा ने उसको तीन बिलियन डॉलर का पहला कॉन्ट्रैक्ट दिया- CMD उपेंद्र राय 

एलन मस्क 3 बार बैंककरप्ट हो गया था लेकिन इसके बावजूद भी उसने हार नहीं मानी और चौथी बार उसने फिर से शुरुआत करके आज पूरी दुनिया पर राज कर रहा है- CMD उपेंद्र राय