तुर्की की संसद में Coca Cola-Nestle के प्रोडक्ट बैन, मुस्लिम देश ने क्यों उठाया कदम
इजरायल-हमास संघर्ष के बीच तुर्किये की संसद ने अपने रेस्टोरेंट से कोका-कोला और नेस्ले के उत्पादों को हटा दिया है.
इन कंपनियों पर इजरायल का समर्थन करने का आरोप लगाया गया है.
ग्रैंड नेशनल असेंबली ने बिना कंपनी का नाम लिए कहा कि इजरायल का समर्थन करने वाली कंपनियों के उत्पाद संसद परिसर के रेस्टोरेंट, कैफेटेरिया में नहीं बेचे जाएंगे.
स्पीकर नुमान कर्टुलमस ने यह निर्णय लिया है.
हालांकि जिन कंपनियों के उत्पादों को संसद परिसर के रेस्टोरेंट, कैफेटेरिया से हटाया जाएगा, उनमें कोका-कोला और नेस्ले शामिल हैं.
इन कंपनियों के खिलाफ जन आक्रोश के कारण यह फैसला लिया गया है.
न तो संसद न ही सूत्र ने यह बताया कि कोका-कोला और नेस्ले ने किस तरह इजराइल का समर्थन किया.
इजरायल पर 7 अक्टूबर को हमास ने हमला किया था. इसके बाद इजरायल ने गाजा में हमास के ठिकानों पर कार्रवाई की.
इजरायली सेना की कार्रवाई में अबतक गाजा में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं. जबकि लाखों लोग बेघर हो गए हैं.