इंडोनेशिया के पश्चिमी सुमात्रा में ठंडे लावा (Cold Lava) का फ्लैश फ्लड आया. इसकी वजह से 52 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.
ये कोई साधारण बाढ़ नहीं थी. इसमें ठंडे लावा के साथ, कीचड़, बाढ़, पानी, बारिश सबकुछ मिला था.
इंडोनेशिया के मौसम विभाग का कहना है कि अभी अगले हफ्ते तक इसी तरह से बारिश होती रहेगी.
मौसम विभाग का कहना है कि फ्लैश फ्लड, भूस्खलन, कोल्ड लावा का बहाव हो सकता है. इसमें पत्थरों के साथ पानी और ज्वालामुखीय राख भी बहकर साथ में आएगी.
कोल्ड लावा के फ्लैश फ्लड से पश्चिमी सुमात्रा के तीन जिले बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. ये कोल्ड लावा का बहाव इंडोनेशिया में लहार (Lahar) के नाम से जाना जाता है.
आमतौर पर यह सक्रिय ज्वालामुखी माउंट मेरापी से बहकर नीचे आता है. पिछले साल दिसंबर में मेरापी के विस्फोट से 20 लोग मारे गए थे.
इस कहर से इंडोनेशिया के मेरापी में लगातार विस्फोट हो रहे हैं. तब से अब तक 52 लोग मारे जा चुके हैं, 45 लोगों की पहचान हो पाई है.
स्थानीय रेस्क्यूअर, पुलिस और मिलिट्री के लोग लगातार लोगों की खोज कर रहे हैं. अब भी कोल्ड लावा के फ्लैश फ्लड में 17 लोग लापता हैं.
इंडोनेशिया में ज्यादातर सड़कें और ब्रिज डैमेज हुए हैं. बाढ़ तो थम गई है. लेकिन चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ जमा है. जो ऊपरी हिस्से बहकर निचले इलाकों में आया है.
पश्चिमी सुमात्रा डिजास्टर एजेंसी के प्रवक्ता इलहाम वहाब ने कहा कि कोल्ड लावा के फ्लैश फ्लड से 249 घर बर्बाद हो गए हैं. वहीं 225 हेक्टेयर जमीन खराब हो गई है.
मंगलवार तक 3396 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. लोगों को तंबु, खाना, हाइजीनिक किट, पोर्टेबल टॉयलेट, वाटर प्यूरीफायर दिया गया है.