इस जगह पर दिखाई देते हैं रंग-बिरंगे पहाड़, दूर से देखने में लगते हैं पेंटिंग की तरह
दुनिया के खूबसूरत नज़ारों में से एक है चीन में मौजूद सतरंगी पहाड़. आमतौर पर पहाड़ों पर हरियाली या तो बर्फ दिखाई देती है, लेकिन इस पहाड़ पर मानो किसी पेंटर ने अलग-अलग तक के रंग भरे हुए हैं.
खूबसूरती के मामले में किसी स्वर्ग जैसा नज़ारा दिखाने वाले ये पहाड़ किसी का दिल चुरा लें. हम बारिश के बाद जिस इंद्रधनुष के नज़ारे को देखकर चकित रह जाते हैं, वैसे ही इंद्रधनुषी रंग इन पहाड़ों पर मौजदू रहते हैं.
खास तौर पर जब इन पर सूरज की किरणें पड़ती हैं तो पहाड़ों की सुंदरता और भी निखरकर सामने आती है. यही वजह है कि जब पहाड़ की रंगीन तस्वीर क्लिक की जाती है तो ये फोटो नहीं पेंटिंग जैसी दिखाई देती है.
इंद्रधनुषी रंगों के ये पहाड़ पश्चिमी पेरू और पश्चिमी चीन में मौजूद हैं. झांगे डेनक्जिया लैंडस्केप के नाम से मशहूर इस जगह पर हरे, मजेंटा, लाल और पीले रंग के पहाड़ मौजूद हैं.
इन पहाड़ों पर कुछ इस तरह से रंगों की धारियां बनी हुई हैं कि देखने वालों को ये पेंटिंग की तरह लगते हैं. इन्हें Rainbow Mountains के नाम से भी जाना जाता है.
चीन के गांसू प्रांत में Zhangye Danxia National Park तक कुदरत का ये करिश्मा देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. साल 2009 में इस जगह को UNESCO की विश्व धरोहरों में भी शुमार कर लिया गया था.
दुनिया के सबसे ज्यादा रंगीन पहाड़ सैंडस्टोन और मिनरल्स से मिलकर बने हैं. इनकी लेयर्स सालों से एक के ऊपर एक परतों की तरह जमती रहीं.
टेक्टोनिक प्लेट्स के शिफ्ट होने से ऐसे एंगल बनते हैं कि ये पहाड़ रंगों से धुले हुए नज़र आते हैं. हवा, बारिश और वक्त के साथ-साथ और भी अलग पैटर्न्स बनते गए और नज़ारा पहले भी ज्यादा शानदार होता गया.
पेरू के Vinicna Mountain में भी इस तरह के इंद्रधनुषी रंग दिखाई देते हैं, जिनके बनने की वजह भी मिनरल्स और रेत की परतें हैं.